judai quotes in hindi image
इंसान कहाँ मरता है औरों का मारा हुआ !!
इंसान को खुद उसकी तन्हाई मार देती है !!
यूँ तो जी भी सकता है यह यार की जुदाई में !!
मगर इसको तो यहाँ जग हँसाई मार देती है !!
तेरे जाने के बाद सनम मेरे !!
सोचता हूँ के कैसे जिऊंगा मैं !!
तुझसे किया है इसी लिए वादा !!
ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !!
हो जुदाई का सब कुछ भी मगर !!
उसे हम अपनी खता कहते हैं !!
वो तो साँसों में बसी है मेरे !!
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते है !!
Judai shayari in hindi
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है !!
वफ़ा करके भी देखो बेवफाई मिली है !!
जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने !!
उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है !!
आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते !!
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते !!
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में !!
आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते !!
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है !!
यादों में भी गम की परछाई मिलती है !!
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की !!
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है !!
Judai shayari in hindi
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है !!
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है !!
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे !!
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है !!
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है !!
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है !!
जो मुझे तुझसे जुदा करती है !!
हाथ की उस लकीर से डर लगता है !!
Judai shayari in hindi
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में !!
याद मेरी आये जब जुदाई में !!
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल !!
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में !!
दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है !!
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है !!
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें !!
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है !!
इसे भी पढ़ें :-