judai status in hindi
दे दिया दिल देखें अब आप क्या करेंगे !!
दिल को रखेंगे दिल में या दिल से जुदा करेंगे !!
नहीं मोहताज दौलत का जिसे खुदा ने सूरत दी !!
क्या खूब लगता है चाँद बिना गहने के !!
दुनिया में हो चाहे जितनी बफा !!
सिर्फ बेवफाई नसीब हमारा है !!
क्यों धोखा देती हो जज़्बात को !!
सिर्फ जुदाई नसीब हमारा है !!
चाहतों का खूब सिला दिया है !!
तड़पना पड़ता है उसकी जुदाई के बाद !!
हकीकत में हैं वो गैर के पहलु में !!
तड़पना पड़ता है उसकी बेवफाई के बाद !!
Judai shayari in hindi
जुदाई तो किस्मत में है हमारी !!
खुश हैं कुछ पल का प्यार तो मिला !!
जाते जाते भी खुशियां मेरे नाम कर गया वो !!
खुश हैं कि कोई ऐसा दिलदार तो मिला !!
जब मेरे शबाब में निखार आएगा !!
तुम्हें एक नई गजल लिखने का बहाना मिल जाएगा !!
जब होगी मेरी जुदाई सनम !!
तुम्हें गम ऐ जुदाई में मरने का बहाना मिल जाएगा !!
मुझसे तेरी जुदाई सही नहीं जाती !!
तेरे बिना जन्नत में रही नहीं जाती !!
खुदा पूछता है में उम्र से पहले क्यों आ गया !!
तेरी बेवफाई मुझसे कही नहीं जाती !!
Judai shayari in hindi
तुमने की बेवफाई जानेमन !!
हमें इजाजत भी नहीं है गिला करने की !!
तुम हो गयीं जुदा हमसे !!
हमें इजाजत भी नहीं दर्दे जुदाई सहने की !!
तुम क्या मुझे जुदा करोगे संगदिल !!
तुमने कभी पास आने की इजाजत तो दी होती !!
एहसास ऐ वफा या गम ऐ जुदाई !!
महसूस तब होता जब तुमने मोहब्बत की होती !!
Judai shayari in hindi
जब याद आती है तेरी बेवफाई हमें !!
दिल खून के आंसू रोता है तन्हाई में !!
जहर पीना पड़ता है जुदाई का !!
तड़पना पड़ता है हमें जुदाई में !!
उसे हम छोड़ दे लेकिन !!
बस एक छोटी सी उलझन है !!
सुना है दिल से धड़कन की !!
जुदाई सिर्फ मौत होती है !!
इसे भी पढ़ें :-