Judai shayari hindi
क़र्ज़ गम का चुकाना पड़ा है !!
रो के भी मुस्कुराना पड़ा है !!
सच को सच कह दिया इसी पर !!
मेरे पीछे जमाना पड़ा है !!
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है !!
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है !!
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है !!
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है !!
कभी आँसू तो कभी मुस्कान आ जाती हैं !!
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती हैं !!
ये इश्क़ हैं तेरा या दिल कि नादानी !!
हर लम्हा तेरी याद आ जाती हैं !!
Judai shayari in hindi
यादो कि किमत वो क्या जाने !!
जो खुद खादो को मिटा दिया करते हैं !!
यादो का मतलब उनसे पुछो जो !!
सिर्फ यादो के सहारे ही जिया करते हैं !!
तमन्ना इश्क तो हम भी रखते हैं !!
हम ही किसी के दिल में धड़कते हैं !!
मिलना चाहते तो बहुत हैं हम आपसे !!
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं !!
उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं !!
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं !!
कभी नींद नहीं आती है आँखों में !!
तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं !!
Judai shayari in hindi
तेरे रास्ते में अपने दिल को बिछाकर !!
कितनी मन्नतों के बाद तुझे पाया है !!
अब कोई जुदाई मुमकिन नहीं !!
खुदा ने एक दूजे के लिए हमें बनाया है !!
दर्द होता है ठोकर खाने के बाद !!
दर्द ऐ जुदाई का एहसास होता है कभी कभी !!
दिल तो अक्सर टूटता है प्यार में !!
दूसरों की तड़प का एहसास होता है कभी कभी !!
Judai shayari in hindi
हम प्यार तो तुमसे करते हैं !!
पर अफ़सोस हमें जुदाई का है !!
खता हमारी माफ़ हो सनम !!
हमें डर तुम्हारी बेवफाई का है !!
इश्क मासूमियत से किया हमने !!
फरेब करना हम नहीं जानते थे !!
वो दगाबाज हैं हमें पता था पर !!
दर्द ऐ जुदाई सहना हम नहीं जानते थे !!
इसे भी पढ़ें :-