350+ Best Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी ईन हिंदी

judai shayari in hindi 2 lines

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे !!
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश है !!

इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया !!
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का !!

ऐ चाँद चला जा क्यूँ आया है तू मेरी चौखट पर !!
जुदा गया वो शख्स जिस के धोखे मे तुझे देखते थे !!

तुम क्या जानो तुम क्या समझो बात मेरी तन्हाई की !!
जब अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की !!

Judai shayari in hindi

तुझसे जुदा होने का जहर पी लिया यारा मैंने !!
जैसे था मुमकिन बस फिर भी जी लिया यारा मैंने !!

अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की !!
तुम क्या जानो तुम क्या समझो बात मेरी तन्हाई की !!

जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो !!
ये दाग़ वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो !!

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है !!
जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है !!

Judai shayari in hindi

तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है !!
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ इन आँखों में नमी ही रहती हैं !!

यूँ लगे दोस्त तेरा मुझ से ख़फ़ा हो जाना !!
जिस तरह फूल से ख़ुशबू का जुदा हो जाना !!

Judai shayari in hindi

जुदा हुए हैं कई लोग एक तुम भी सही !!
इतनी सी बात पे जिंदगी तू हैरान क्यों हैं !!

जुदाई भी सह रहे हैं और कुछ ना कह रहे हैं !!
ऐ बेवफा हम अब भी तेरा मान रख रहे हैं !!

Judai shayari in hindi

उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता !!
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया !!

तेरी तस्वीर को सीने से लगा लेती हूँ !!
इस तरह जुदाई का गम मिटा लेती हूँ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Happy Life Shayari in Hindi
  2. Best fake love shayari in hindi 
  3. Best 2 Line Love Shayari in Hindi 

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Best Judai shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Best Judai shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment