325+ Best Heart touching love shayari in hindi | दिल को छू लेने वाली प्यार भरी शायरी

Heart touching love shayari in hindi for boyfriend

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको !!
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको !!
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही !!
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको !!

अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही !!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही !!
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा !!
चाँद और तारे तो ला सकते नही !!

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए !!
एहसास हुआ तब,जब वो जुदा हुए !!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके !!
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए !!

Heart touching love shayari in hindi

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है !!
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता !!

दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी !!
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई !!

Heart touching love shayari in hindi

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही !!
लेकिन जो तुमसे है , वो किसी और से नही !!

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!

Heart touching love shayari in hindi

बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है !!
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है !!

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

Heart touching love shayari in hindi

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं !!
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही !!
और प्यार एक से होता है हजारो से नही !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Rahat Indori shayari in hindi 
  2. Best shayari in hindi 2 lines

Leave a Comment