325+ Best Heart touching love shayari in hindi | दिल को छू लेने वाली प्यार भरी शायरी

Heart touching emotional sad shayari

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए !!
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये !!
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए !!
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए !!

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है !!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है !!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा !!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है !!

कितनी खूबसूरत हो जाती है !!
दुनिया जब कोई अपना कहता है !!
के तुम बहुत याद आ रहे हो !!

Heart touching love shayari in hindi

जानते हो मोहब्बत किसे कहते है !!
किसी को दिल से चाहना , उसे हार जाना !!
और फिर खामोश हो जाना !!

प्यार उस से इस कदर करता चला जाऊं !!
वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊं !!
उस की ज़िद है कि वो मुझे मार ही डाले !!
तो मेरी भी ज़िद है कि उसपे मरता चला जाऊं !!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है !!
अपने भी लगने लगते हैं पराये !!
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है !!

Heart touching love shayari in hindi

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ !!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ !!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ !!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ !!

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है !!
जीने को फिर एक सहारा मिला है !!
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी !!
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है !!

Heart touching love shayari in hindi

एक सपने की तरह सजा कर रखु !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना !!
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु !!

हर पर्वत को झुका नही सकते !!
हर दरिया को सुखा नही सकते !!
तुम हमे भूल जाओ भले ही !!
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Motivational status in hindi
  2. Best Dard bhari shayari in hindi

Leave a Comment