Heart touching emotional shayari
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया !!
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया !!
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये !!
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया !!
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही !!
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही !!
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी !!
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही !!
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की !!
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की !!
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की !!
Heart touching love shayari in hindi
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है !!
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है !!
आपको पता हो या ना हो !!
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है !!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे !!
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर !!
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे !!
आप दिल से दूर हैं और पास भी !!
तुम लवो की हँसी हो ,और आँसू भि !!
आप दिल का सुकून हो ,और बेचैनी भी !!
तुम हमारी अमानत हो ,और एक सपना भि !!
Heart touching love shayari in hindi
न चाँद की चाहत , न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना !!
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
Heart touching love shayari in hindi
बिन दिल के जज्बात अधूरे !!
बिन धड़कन अहसास अधूरे !!
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे !!
बिन तेरे हम कब हैं पूरे !!
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो !!
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो !!
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर !!
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो !!
इसे भी पढ़ें :-