Best heart touching shayari in hindi
मोहब्बत तो जीने का नाम है !!
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है !!
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो !!
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है !!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता !!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर !!
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है !!
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है !!
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं !!
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है !!
Heart touching love shayari in hindi
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती !!
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं !!
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता !!
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती !!
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना !!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
Heart touching love shayari in hindi
कोई चाँद से मोहब्बत करता है !!
कोई सूरज से मोहब्बत करता है !!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं !!
जो हमसे मोहब्बत करता है !!
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा !!
जैसे हर अमावस में चांद मांगा !!
रूठ गया वो खुदा भी हमसे !!
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा !!
Heart touching love shayari in hindi
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के !!
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है !!
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के !!
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो !!
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो !!
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है !!
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो !!
इसे भी पढ़ें :-