325+ Best Heart touching love shayari in hindi | दिल को छू लेने वाली प्यार भरी शायरी

Heart touching love shayari in hindi for girlfriend

इस नजर ने उस नजर से बात करली !!
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली !!
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया !!
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!

दिल का हाल बताना नही आता !!
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता !!
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को !!
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !!

उस नज़र की तरफ मत देखो !!
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है !!
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है !!

Heart touching love shayari in hindi

जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा !!
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा !!
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया !!
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा !!

हर कदम हर पल हम आपके साथ है !!
भले ही आपसे दूर सही !! लेकिन आपके पास हैं !!
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों !!
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं !!

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है !!
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है !!
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन !!
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !!

Heart touching love shayari in hindi

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा !!
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा !!
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा !!
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा !!

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है !!
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है !!
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है !!

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है !!
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है !!
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम !!
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है !!

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं !!
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं !!
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल !!
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Barish Shayari in hindi
  2. Best Rone wali shayari in hindi 

Leave a Comment