325+ Best Heart touching love shayari in hindi | दिल को छू लेने वाली प्यार भरी शायरी

4 line heart touching shayari in hindi

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है !!
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है !!
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो !!
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है !!

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे !!
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे !!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो !!
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !!

प्यार उस से इस कदर करता चला जाऊं !!
वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊं !!
उस की ज़िद है कि वो मुझे मार ही डाले !!
तो मेरी भी ज़िद है कि उसपे मरता चला जाऊं !!

Heart touching love shayari in hindi

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है !!
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है !!
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना !!
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है !!

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी ज़िन्दा हु तो बात कर लिया करो !!
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!

जब खामोश निगाहों से बात होती है !!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में !!
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !!

Heart touching love shayari in hindi

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है !!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है !!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता !!
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !!

इश्क सभी को जीना सीखा देता है !!
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है !!
इश्क नही किया तो करके देखना !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!

heart touching love sms in hindi

जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए !!
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को !!
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए !!

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना !!
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है !!
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं !!
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Bewafa status in Hindi for girlfriend
  2. Best love shayari in hindi for girlfriend

Leave a Comment