Heart touching shayari of a love
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही !!
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही !!
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको !!
और फिर किसी को दिखाओगे नही !!
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे !!
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे !!
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे !!
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे !!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता !!
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता !!
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है !!
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता !!
Heart touching love shayari in hindi
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं !!
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं !!
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं !!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है !!
जब जमाना ही पत्थर दिल है !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते !!
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते !!
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है !!
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते !!
Heart touching love shayari in hindi
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते !!
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते !!
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता !!
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता !!
कभी हँसा देते हो तुम , कभी रुला देती हो तुम !!
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम !!
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो !!
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम !!
heart touching lines for love in hindi
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना !!
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना !!
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको !!
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना !!
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए !!
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये !!
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना !!
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें !!
इसे भी पढ़ें :-