whatsapp status in hindi funny
खफा नहीं किसी से बस् !!
अब अंदाज़ बदल लिया है !!
कुछ लोग जो अब तुक खास थे !!
उन्हें आम कर दिया है !!
क्या गिला करें उन बातों से !!
क्या शिक़वा करें उन रातों से !!
कहें भला किसकी खता इसे !!
हम कोई खेल गया फिर से जज़बातों से !!
तू अकेला है सफ़र पे !!
कैसे मान लिया तूने !!
तेरी माँ हमेशा तुझ पे निगाहें रखती है !!
तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं !!
Whatsapp status in hindi
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं !!
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं !!
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें !!
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं !!
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो !!
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो !!
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो !!
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो !!
एक चाहत होती है !!
जनाब अपनों के साथ जीने की !!
वरना पता तो हमें भी है कि !!
ऊपर अकेले ही जाना है !!
Whatsapp status in hindi
मोबाइल से मैंने अपना व्हाट्सऐप ही हटा दिया है !!
ऑनलाइन न आकर तुमने बहुत सता लिया है !!
दुनिया के लिए शायद तुम ष्एक इंसान हो !!
पर किसी इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो!
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते !!
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं !!
ज़िन्दगी भी उन्हीं को रुलाती है !!
जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता !!
इसे भी पढ़ें :-