whatsapp status in hindi attitude
सुकून अपना बेचकर !!
मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है !!
बुराइयों को अपना बनाने में !!
अपनों को ही गवाया है !!
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ !!
कभी बच्चों की तरह !!
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन !!
उन बातों की कमी तो !!
हमेशा रहेगी जिंदगी में !!
जो बातें मैं सिर्फ तेरे साथ करना चाहता था !!
Whatsapp status in hindi
बेवजह खामोश कोई नही होता !!
जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो !!
खामोशी का मतलब वही समझता है !!
तन्हाई का आलम लगा है !!
दूर हो गए सारे अपने !!
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है !!
तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी !!
जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे !!
तो वह भी कमाल होगी !!
Whatsapp status in hindi
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की !!
के अब तो महफिल में भी !!
अकेलापन महसूस होता है !!
अकेले जीना सीख जाता है इंसान !!
जब उसे पता लग जाता है की !!
अब साथ देने वाला कोई नहीं है !!
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने !!
मुझे इतना तो सीखा दिया !!
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है !!
अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी !!
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए !!
दोरत सभझो या ढूश्मन !!
पर निभाने वाला कोई खास चाहिए !!
इसे भी पढ़ें :-