175+ Best Whatsapp status in hindi | बेस्ट व्हाट्सएप स्टेटस ईन हिंदी

Sad whatsapp status in hindi

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं !!
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हंसाती है !!
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना !!
क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं !!

वो आज करते है नजर अंदाज !!
तो बुरा क्या मानू !!
टूट कर पागलो की तरह !!
मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी !!

दर्द मेरे दिल का किसने देखा है !!
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है !!
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं !!
महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है !!

Whatsapp status in hindi

अगर एक नज़रिये से देखें तो !!
हर एक इंसान अकेला ही है !!
जो साथ दिखते है वो दरअसल !!
समझौता कर चुके है !!

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं !!
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं !!
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद !!
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं !!

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं !!
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं !!
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद !!
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं !!

Whatsapp status in hindi

चले जाएंगे दूर कहीं !!
हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी !!
फिक्र में तुम्हारे किसी पल !!
हमें मौत भी आ जाएगी !!

जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर !!
और चैन की नींद सोएंगे !!
आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको !!
कल मेरे लिए वह भी रोएंगे !!

सोच सोच कर किसी दिन !!
हमारी जान निकल जाएगी!!
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर !!
तो फिर चैन कहां पाएगी !!

सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ !!
दुख में कोई साथ नहीं रोता है !!
जब होती है किसी अपने की जरूरत !!
उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Waqt Shayari In Hindi 
  2. Best Barish Shayari in hindi 

Leave a Comment