175+ Best Whatsapp status in hindi | बेस्ट व्हाट्सएप स्टेटस ईन हिंदी

whatsapp status in hindi love

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी !!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी !!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!

पास नही हो फिर भी तुमसे प्यार करते है !!
देखकर तस्वीर तुम्हारीं तुम्हें याद करते है !!
दिल में ऐसी तड़प है, तुमसे दूर रहकर भी !!
हर वक्त तुमसे मिलने की फ़रियाद करते है !!

जिंदगी यूँ हुई बस तन्हा !!
काफिला साथ और सफ़र तन्हा !!
अपने साए से चोंक जाते हैं !!
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा !!

Whatsapp status in hindi

तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती !!
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती !!
यु तो सब कुछ हमारे पास है !!
बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती !!

तुझसे चाहत तेरे सपनो से हिफाज़त की है !!
तेरे ही वास्ते अपनो से बगावत की है !!
तेरी मासूम निगाहों की कसम !!
दिल तो दिल मेरी रूह ने भी तुझे मोहब्बत की है !!

छू गया जब कभी ख्याल तेरा !!
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा !!
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में !!
और घर देर तक महकता रहा !!

Whatsapp status in hindi

आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने !!
क्यों चलते हो साथ मेरे !!
साफ़ कह दिया उसने हंसके !!
और कोई है साथ तेरे !!

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे !!
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे !!
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ !!
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे !!

किसी ने रुलाया तो उसका क्या कसूर !!
दिल को दुखाया तो उसका क्या कसूर !!
हम इस दुनिया में पहले से ही तन्हा थे !!
एहसास दिलाया तो उसका क्या कसूर !!

यादों में आपके तनहा बैठे हैं !!
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं !!
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो !!
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best love shayari in hindi for girlfriend
  2. Best Happy Birthday Wishes in Hindi

Leave a Comment