Crush ke liye shayari in hindi
उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए !!
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए !!
चाहता हूँ कि भूल जाऊँ तुम्हें,
और ख़ुद भी न याद आऊँ तुम्हें !!
वो दिन गए कि मोहब्बत थी जान की बाज़ी,
किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता !!
बिना कुछ सोचे तेरी हर बात मान लेते हैं हम !!
क्योंकि तुझसे हद से ज्यादा प्यार करते हैं हम !!
Shayari for crush in hindi
एक पल रूठ जाना और दूसरे हीं पल मान जाना !!
ए सनम तेरी यही मासूमियत मुझे बनाती है दीवाना !!
अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया !!
उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया !!
जब से तुझसे इश्क हुआ !!मैं बदनाम हो गया !!
तेरे-मेरे प्यार का चर्चा सरेआम हो गया !!
बड़ी शिद्दत से उन्हें याद किया तब जाके कहीं !!
सीने में दिल धड़क रहा है अब मेरा !!
Shayari for crush in hindi
तुम्हे जो न मिला है प्यार किसी अपने का !!
मैं उन सभी का प्रेम तुम्हे करना चाहता हूं !!
किसी की अधूरी होती है मुश्किल वक्त में !!
खुद को शांत और स्थिर रखना है !!
पानी से भरी आंखे लेकर मुझे घूरता ही रहा !!
आईने में खड़ा वो शख्स परेशान बहुत था !!
उसकी बातें हमे लगती है अमृत जैसी !!
लेकिन बाते ही जब जहर हो गयी तो क्या होगा !!
इसे भी पढ़ें :-