425+ Best shayari for crush in hindi | क्रश के लिए शायरी

Best shayari for crush

दूरियों से ही एहसास होता हैं
कि नजदीकिया कितनी खास होती हैं !!

आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम !!
ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम !!

ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है !!
मैं हिचकियाँ रोकता हूँ ,तेरा नाम लेकर !!

वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से !!
दूर क्या हुए कलम ने क़हर मचा दिया !!

Shayari for crush in hindi

लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तक !!
मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले मौत आने तक !!

ये दिल ही जानता हैं मेरे पाक मोहब्बत का आलम !!
की मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं तेरी जरूरत हैं !!

किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे क्यूंकि ना ये मेरा है
और ना ही तुम मेरे हो !!

उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल !!
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा !!

Shayari for crush in hindi

नहीं मालूम सब मुझको अकेला क्यू समझते हैं !!
मैं तन्हा जब भी दिखता हू ,तुम्हारे साथ होता हूँ !!

लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा !!
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा !!

तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी हैं !!
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना !!

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है !!
की तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mood Off Shayari in hindi 
  2. Best Wishes happy chhath puja In Hindi

Leave a Comment