425+ Best shayari for crush in hindi | क्रश के लिए शायरी

Crush shayari

आंसुओं ने मेरा दामन है पकड़ा !!
क्यूंकि ग़मों से मैंने खुद था रिश्ता जोड़ा !!

न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है !!हम तुमे
जाकर उससे पूछो क्यों इनता हशीन बनाया तुमे !!

मेरे ख्वाबों की मलिका अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम !!
सदियों जिसे जमाना दोहराए वह अटूट कहानी बन जाओ तुम !!

आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम !!
ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम !!

Shayari for crush in hindi

बात यह नहीं कि हमारा नंबर उनके पास नहीं !!
बात यह है की हम उसके लिए खास नहीं !!
खुद को उसकी नज़र में खास बनाना था !!
लेकिन अब उनके मिलने की भी आस नहीं !!

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया
और कहा ,सबसे बुरी लत कौन सी हैं !!
मैने कहा तेरे प्यार की !!

तेरी आवाज़ पर मरते हैं !!
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं !!
तुझे बताया नहीं कभी !!
लेकिन एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं !!

Shayari for crush in hindi

बोल दिया जो मैने तुम मान लिया करो !!
सीधा नहीं बोल सकता बातों से ही जान लिया करो !!
मै चाहता हूँ तुझे यह मजाक मजाक में कहता हूँ !!
तुम ऐसा करो मेरे मज़ाक को सच्च मान लिया करो !!

दोस्त से बढ़कर तुझे मान रखा है मैने !!
तुझे चाहता हूँ मै बहुत तुम समझ जाओ !!
जो तेरे ना हुए तो किसी के ना हो पाएंगे !!
अब मर्जी है तुम्हारी तुम हमें चाहो या ना चाहो !!

तुम दिल में बसे रहो बस यह अरमान ही काफी है !!
हम नहीं कहते हमारे पास आओ
बस याद रखना इतना आसान ही काफी है !!

कहलाती है वो मुझे उसका प्यारा क्रश !!
स्माइल देखकर उसकी लगता !!
नहीं करती वो ब्रश !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best love shayari in hindi for girlfriend
  2. Best Happy Birthday Wishes in Hindi

Leave a Comment