Shayari for crush
तेरी आवाज़ पर मरते हैं !!
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं !!
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन !!
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं !!
डिअर क्रश जिससे मोहब्बत हो जाए !!
जैसा भी हो खूबसूरत लगता है !!
जिससे करती हो तुम प्यार !!
यह दिल उससे जलता है !!
नशीली आंखों में काजल लगा कर !!
तुम लगती बवाल हो !!
ऊपर से तुम पर क्रश है !!
इस लिए जैसी भी हो कमाल हो !!
Shayari for crush in hindi
तुमने खुदा से क्या हुस्न पाया है !!
नशीली आँखों से अपना दीवाना बनाया है !!
कभी किसी पर नहीं हुए फिदा !!
तुझे देखते ही तुम पर क्रश आया है !!
तुम दिल में बसे रहो !!
बस यह अरमान ही काफी है !!
हम नहीं कहते हमारे पास आओ !!
बस याद रखना इतना आसान ही काफी है !!
वो बहुत अलग है हमसे !!
हमारे साथ चलने में उसकी शान जाएगी !!
डरते हुए इज़हार नहीं करते इश्क़ का !!
दोस्ती टूट गयी तो हमारी जान जाएगी !!
Shayari for crush in hindi
तेरी डीपी देख कर चहरे पर मुस्कान आती है !!
तेरा ऑनलाइन देखते ही टाइपिंग की स्पीड बढ़ जाती है !!
अब तुम्हें कैसे बताएं तुम हमारे लिए कितने जरूरी हो !!
तेरा गुड नाईट मैसेज आने के बाद हमारी शाम जाती है !!
ना साथ किसी का चाहिए !!
ना कोई चाहिए सहारा !!
बस एक दुआ है खुदा से !!
तू हो जाये हमारा !!
हमारे अरमान कभी नहीं जागेंगे !!
अब वो हमेशा के लिए सो गए !!
में हमेशा किस्मत के इंतेज़ार में रहा !!
वो किसी और के हो गए !!
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना !!
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.
इसे भी पढ़ें :-