425+ Best shayari for crush in hindi | क्रश के लिए शायरी

best shayari for crush

अगर मुझे दुनिया में किसी भी आदमी को !!
चुनने का मौका मिलता !!
तब भी में आपको ही चुनती !!
आपमें वो सब है जो में चाहती थी !!

एक बार एक समय में !!
एक साधारण जीवन के बीच में !!
प्यार हमें कुछ विशेष दर्जा करवा देता है !!

खामोश बैठे हैं,तो लोग कहते हैं !!
उदासी अच्छी नहीं ,और ज़रा सा हंस लें !!
तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है !!

Shayari for crush in hindi

मै उसका रिप्लाई ना करूँ तो !!
वो मुझसे नाराज़ हो जाया करे !!
ना जाने मेरा सपना कब सच्च होगा !!
ना जाने मेरी क्रश को मुझपर कब क्रश होगा !!

ना जाने मेरे साथ ऐसा क्यों होने लगा है !!
तुझे देख कर मेरा दिल खोने लगा है !!
हर वक़्त तेरा ख्याल दिल में आता है ऐसे !!
जैसे मुझे तुम पर क्रश होने लगा है !!

तुम साथ मेरा हर हाल में देते हो !!
मुसीबत में मेरे साथ खड़े रहते हो !!
इस दिल को तुझ पर क्रश है !!
इस बात को मज़ाक में क्यों लेते हो !!

Shayari for crush in hindi

तुम्हें जितनी बार देखूं तुझसे प्यार हो जाता है !!
तो क्या लोग झूठ बोलते हैं कि प्यार एक बार होता है !!
तुझे देख कर दिल भरता ही नहीं कभी !!
रात को दिल सिर्फ तेरे सपने देखने के लिए सोता है !!

उसने कहा तुम मेरे दोस्त हो ,मेरे लिए क्या कर सकते हो !!
ख़ामोश से हो गए वो हमारा जवाब सुनकर !!
जब हमने कहा जो एक आशिक अपनी महबूबा के लिए कर सकता है !!

वो दोस्त मानती है और मुझे उसपे क्रश है !!
वो ना भी मिले में फिर भी इंतेज़ार करता हूँ !!
आखिर एक तरफा इश्क़ किया है !!
इस लिए मोहब्बत का ना इज़हार करता हूँ !!

आंखों में तुझे बसाया !!
दिल में तेरी यादों को !!
मुझे दुनिया से क्या लेना देना !!
मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best 2 Line Love Shayari in Hindi
  2. Best Time pass shayari in hindi

Leave a Comment