Romantic shayari for crush
जिसके साथ लगता था उम्र गुजर जाएगी उनसे भी दूरी बना ली मैंने !!
जिनके बिना लगता था कि मर ही जायेंगे उनसे बिछड़े हुए भी जमाना हो गया !!
आपको पता है में आपको कम पसंद करती हूँ !!
इसकी वजह ये है के मैं आपसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं !!
Shayari for crush in hindi
आपके पास आने से मेरी धड़कने तेज़ हो जाती हैं !!
आँखों में नूर आ जाता है और मेरी मुस्कान चमकती है !!
आज तो दिन बन गया ,मैंने उसे देखा !!
और वह मुझे देखकर मुस्कुराया !!
Shayari for crush in hindi
हम उसकी आँखें देख कर फना हो गए !!
न जाने वह आइना कैसे देखती होगी !!
आंखों में तुझे बसाया दिल में तेरी यादों को !!
मुझे दुनिया से क्या लेना देना मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को !!
आज तू मिली है मुझको क़यामत की रात होगी !!
जलेगी ये दुनिया जब तू मेरे साथ होगी !!
मुश्किल भी तुम हो हल भी तुम हो !!
होती है जो दिल में वह हलचल भी तुम हो !!
Shayari for crush in hindi
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है !!
मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम !!
जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम !!
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमिया !!
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी !!
गलत सुना था कि इश्क आँखों से होता हैं !!
दिल तो वो भी चुराते है जो पलके तक नहीं उठाते !!
कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये तो सब अच्छा लगता है !!
इसे भी पढ़ें :-