Happy life shayari in hindi 2 line
अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !!
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती !!
जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !!
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!
अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है !!
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की को ज़रूरत नहीं !!
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !!
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!
Happy Life Shayari in Hindi
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !!
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है !!
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है !!
दोस्तों इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती हैं !!
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है !!
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !!
Happy Life Shayari in Hindi
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !!
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!
जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत कर रखते हैं !!
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं !!
प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं !!
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है !!
ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय !!
महान होनी ज़रूरी है !!
इसे भी पढ़ें :-