225+ Best Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी लाइफ शायरी ईन हिंदी

Happy zindagi shayari

ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !!
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !!

ज़िन्दगी तो उसकी है !!
जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करें !!
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है !!

ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है !!
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे !!
पहले से उतनी बेहतर होती जाएगी !!

अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे !!
तो आप अपना आज और आने वाला कल !!
कभी भी नहीं बना पाओगे !!

Happy Life Shayari in Hindi

आप कभी भी अपना अतीत बदल नहीं सकते !!
पर एक सफल आदमी बनने के लिए !!
अपना भविष्य जरूर बना सकते हैं !!

हर एक कहानी खत्म हो जाती है !!
जिंदगी ऐसी है जहाँ से खत्म होती है !!
वहीं से एक नई शुरुआत करती है !!

जिंदगी में कभी भी खुद की तुलना किसी !!
और से मत करना अगर आप कर रहे हो तो !!
आप खुद का ही अपमान कर रहे हो !!

Happy Life Shayari in Hindi

जिंदगी से निराश मत हो ए खुदा के बंदे !!
कठिनाईया है उसी के जिंदगी में आती है !!
जो उससे लड़ने का हिम्मत रखते है !!

अगर कोई आपसे उम्मीद करता है !!
तो ये उसकी मजबूरी नहीं !!
आपके साथ लगाव और विश्वास है !!

जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो !!
इसे किस्मत कहते है और जो किस्मत में नहीं है फिर भी !!
उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है !!

ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे !!
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Barish Shayari in hindi
  2. Best Wishes happy chhath puja In Hindi

Leave a Comment