Happy life shayari 2 line
बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा !!
जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना !!
आपकी मजबूरी बन जाए !!
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया !!
पर अब हम बुरे बन गए हैं !!
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे !!
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का !!
कोई भरोसे के लिए रोया !!
कोई भरोसा करके रोया !!
Happy Life Shayari in Hindi
कठिन रास्तो से ना घबराए !!
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत !!
मंजिल तक लेकर जाता है !!
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना !!
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार !!
लोगों के झांसे में आ जाता है !!
तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक !!
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं !!
Happy Life Shayari in Hindi
जब कोई आपकी क़दर न करें !!
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है !!
ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !!
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें नहीं करते !!
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !!
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते हैं !!
ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा !!
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न पाएगी !!
इसे भी पढ़ें :-