225+ Best Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी लाइफ शायरी ईन हिंदी

Happy life shayari in english

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ !!
पर किसी की मजबूरी का नहीं !!
अगर जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती है !!

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है !!
आधी तुझे सताने से है !!
आधी तुझे मनाने से है !!

हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है !!
यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत !!
कीजिए दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है !!

Happy Life Shayari in Hindi

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है !!
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है !!
खुली आँखो में वही सपना होता है !!

कभी हारने का इरादा हो तो !!
उन लोगों को याद कर लेना !!
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा !!

किसी को धोखा देकर ये मत सोचो !!
की वो कितना बेवकूफ है !!
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था !!

Happy Life Shayari in Hindi

अपने रिश्तो की और पैसों की कदर !!
एक समान करें क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है !!
लेकिन गवाना आसान है !!

जिंदगी भर याद रहता है !!
मुश्किल में साथ देने वाला !!
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला !!

मिल सके आसानी से !!
उसकी ख्वाहिश किसे है !!
ज़िद तो उसकी है जो मुकदर में लिखा ही नहीं !!

जीवन ना तो भविष्य में है !!
और ना ही अतीत में है जीवन !!
जीवन तो केवल वर्तमान में है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Bewafa status in Hindi for girlfriend
  2. Best love shayari in hindi for girlfriend

Leave a Comment