225+ Best Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी लाइफ शायरी ईन हिंदी

2 line Happy Life Shayari in Hindi

ज़िन्दगी एक खेल है !!
ये आपको तय करना है !!
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी !!

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना !!
कभी किसी बात पर नाराज़ मत होना !!
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी !!
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!

ज़िन्दगी दो दिन की है !!
एक दिन आपके हक़ में एक दिन आपके खिलाफ !!
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत !!
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन सब्र करना !!

Happy Life Shayari in Hindi

पढ़ाई कमाने के लिए नहीं होती !!
पढ़ाई कुछ नया सीखने के लिए होती है !!
जितना आप आज सीखोगे !!
उतना ही बेहतर अपना भविष्य बनाओगे !!

धुप हैं किस्मत में लेकिन !!
छाया भी कही तो होगी !!
जहाँ मंजिले होगी अपनी !!
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी !!

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो !!
लेकिन धूल हो ही जाती है !!
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो !!
भूल हो ही जाती है !!

Happy Life Shayari in Hindi

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा !!
अभी और उड़ान बाकी है !!
जमीन नहीं है मंजिल मेरी !!
अभी पूरा आसमान बाकी है !!

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी !!
एक खुली किताब है जिंदगी !!
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो !!
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी !!

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ !!
पर किसी की मजबूरी का नहीं !!
अगर जिंदगी मौका देती है !!
तो धोखा भी देती है !!

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो !!
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो !!
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से !!
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Time pass shayari in hindi
  2. Best Alfaaz shayari in hindi

Leave a Comment