225+ Best Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी लाइफ शायरी ईन हिंदी

Happy Life Quotes in Hindi 2 Line

जिंदगी में डर की लहरों से !!
भागकर नौका पार नही होती !!
अपने सपनों को पाने के लिए !!
लड़ने वालों की कभी हार नही होती !!

जिसके साथ आप हस सकते हो !!
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो !!
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो !!
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो !!

खाना तलाशते कचरे में !!
जाहिर मज़बूरी करते हैं !!
मैं उस देश का वासी हु !!
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं !!

Happy Life Shayari in Hindi

मिली थी जिंदगी !!
किसी के काम आने के लिए !!
पर वक़्त बीत रहा है !!
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए !!

जब तक आप जीत नहीं जाते !!
तब तक किसी को आपके !!
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा !!
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ !!

आज रांस्ता बना लिया है !!
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी !!
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी !!

Happy Life Shayari in Hindi

याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा !!
नही होगा, सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है !!
जो अंत तक प्रयास करते है !!

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !!
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं !!
हैसियत पूछते हैं !!

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं !!
एहसास होने लगता हैं !!
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे !!

आईना तू बता !!
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ !!
हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Whatsapp status in hindi
  2. Best 2 Line Love Shayari in Hindi

Leave a Comment