200+ Best 2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी

love shayari in hindi to english

मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की इन्तहा !!
कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से !!

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर !!
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम !!

2 Line Love Shayari in Hindi

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा !!

में नासमझ सही पर वो तारा हूँ !!
जो तेरी ख्वाइशों के लिए सौ बार टूट जाऊ !!

2 Line Love Shayari in Hindi

तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ !!
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ !!

कितनी खूबसूरत हो जाती है !!
दुनिया जब कोई अपना कहता है !!
के तुम बहुत याद आ रहे हो !!

2 Line Love Shayari in Hindi

एक दिल ,एक जिस्म एक मैं !!
एक तू यही ख्वाब है मेरा !!

इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे !!
ख़ुद ही को भूल बैठे हम !! जब तुम सामने आये !!

2 Line Love Shayari in Hindi

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है !!
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है !!

ऐ सनम… होगी कितनी चाहत उस दिल में !!
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद !!

2 Line Love Shayari in Hindi

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो !!
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए !!

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए !!
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Gam Bhari Shayari in hindi
  2. Best Love Quotes in Marathi

Leave a Comment