200+ Best 2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी

love shayari in hindi 2 lines

तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में !!
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे !!

ऐसा नही की आपकी याद आती नही !!
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !!

कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे !! !!
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे !!

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है !!
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है !!

2 Line Love Shayari in Hindi

ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!

चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए अब !!
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये !!

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं !!
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं !!

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!

2 Line Love Shayari in Hindi

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!

ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था !!
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!

जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है !!
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mood Off Shayari in hindi
  2. Best Yoga day quotes in hindi

Leave a Comment