love shayari in hindi sad
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये !!
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
2 Line Love Shayari in Hindi
उदास हूँ पर ,तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
मत देखो हमें… तुम इस कदर !!
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा !!
कोई तीर होता तो,दाग़ देते तेरे दिल पर !!
कम्भख्त मोहब्बत है , जताई भी नहीं जाती !!
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता !!
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता !!
2 Line Love Shayari in Hindi
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है !!
पर कभी खत्म नही हो सकती !!
अगर तू इश्क़ है तो !!
मेरी रूह मे उतर कर दिखा !!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है !!
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है !!
तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था !!
अपना कभी बनाया नहीं !!गैरो का होने ना दिया !!
इसे भी पढ़ें :-