200+ Best 2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी

love shayari in hindi for girlfriend

तबाह होकर भी तबाही दिखती नही !!
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में !!
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं !!

वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से !!
दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया !!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना !!
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते !!

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे !!
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे !!

2 Line Love Shayari in Hindi

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल !!
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही !!

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए !!
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है !!

क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है !!
आप हैं हमसे खफा या , डाक-खाना बंद है !!

गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए !!
इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए !!

2 Line Love Shayari in Hindi

मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में !!
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में !!

इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है !!
पाकर तुझे , हाय मुझे कुछ होने लगा है !!

जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल !!
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल !!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए !!
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Bewafa status in Hindi for girlfriend
  2. Best love shayari in hindi for girlfriend

Leave a Comment