351+ Best Badalte Rishte Shayari in Hindi | बेस्ट बदलते रिश्ते शायरी ईन हिंदी

badalte log badalte rishte shayari

मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है !!
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है !!
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में !!
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है !!

मिलना इतिफाक था बिछड़ना नसीब था !!
वो उतना ही दूर हो गया जितना करीब था !!
हम उसे देखने के लिए तरस्ते हे !!
जिस शक्श की हथेली पे हमारा नसीब था !!

बहुत बोलने के बाद !!
बहुत खामोश हो जाते हैं !!
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं !!
जो बिन मौत के मर जाते हैं !!

Badalte Rishte Shayari in Hindi 

कोई ना मिला तो क़िस्मत से गिला नहीं करते !!
अक्सर लोग मिलकर भी मिला नहीं करते !!
हर शाख पर बहार आती ही ज़रूरत !!
पर हर शाख पर फूल खिला नहींकरते !!

मुझसे तुझसे मिलने की तकदीर नजर आई !!
मुझे अपने जोड़े में जंजीर नजर आई !!
जितने आंसू बहाए तेरी याद में !!
हर सांसो में तस्वीर तेरी नजर आई !!

तन्हा था दुनिया की भीड़ में !!
सोचा कोई नहीं मेरी तकदीर मैं !!
एक दिन आप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया !!
तो लगा कुछ तो खास था हाथो की लकीर मैं !!

Badalte Rishte Shayari in Hindi 

बदलने वाले तो हर चीज बदल देते हैं !!
कमान से निकला तीर बदल देते हैं !!
तुम तो मेरे चार अंश न बदल सके !!
बदलने वाले तो तकदीर बदल देते हैं !!

बहते आशकों की जुबां नहीं होती !!
लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती !!
मिला है प्यार तो कदर करो !!
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती !!

Badalte Rishte Shayari in Hindi 

हम तो हर एक को अपना रिश्ता बनाते गए !!
जहां से गुजरे अपनी याद छोड़ गए पर !!
किस्मत का लिखा भी अजीब है !!
गुनेगर कोई और हम साजा पाए गए !!

फूलों में रह कर कलियों को चाहु !!
शायद ऐसी मेरी तकदीर नहीं मैं !!
भी प्यार पऊ किसी का !!
शायद मेरे हाथों में वो लकीर नहीं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Political shayari in Hindi
  2. Melhor Frases de Feliz Aniversario Para Amiga em

Leave a Comment