300+ Best Alvida quotes in hindi | बेस्ट अलविदा कोट्स ईन हिंदी

Alvida status in hindi

आँखों में सारे हसीन ख़्वाब छोड़ गए हमें ग़म !!
ये नहीं की आप हमें छोड़ गए दर्द तो तब हुआ !!
जब अलविदा कहते वो खुद ही रो पड़े !!

क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो !!
चाह के फूलों का खिलना हो न हो !!
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!

नफ़रत भी नहीं है तुमसेगुस्सा भी नहीं हू !!
और तेरी जिंदगी का अबहिस्सा भी नहीं हू !!

Alvida quotes in hindi

नहीं चाहिए हमें किसी कीझूठी हमदरदी !!
हम खुश है अपनी तकलीफो के साथ !!

तुमसे मोहोब्बत है कहना इतना मुश्किल नहीं रहा !!
जितना मुश्किल तुम्हे अलविदा कहना हो रहा है !!

आज हम अपनी रूह से जुदा हो गए !!
आज वो हमसे और हम उनसे विदा हो गए !!

अगर मेरे जाने में ही तेरी ख़ुशी है !!
तो तेरी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है !!

Alvida quotes in hindi

अलविदा कहने में तुझे डर लगता है मुझे !!
क्यूंकि तेरी बाहें ही मुझे मेरा अब घर लगता है !!

उसे अलविदा तो कह दिया पर !!
उसे अलविदा कर ना पाए !!

मैं उस रास्ते भी अकेला चला हूँ !!
जहाँ मुझे उसकी सख्त ज़रुरत थी !!

हर पल घुट-घुट के जीता हूँ !!
जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Masoom chehra shayari in Hindi
  2. Best Sharabi Shayari in Hindi 

Leave a Comment