Alvida ramadan quotes
कभी कहना ना मुझे अलविदा !!
तुम होना ना कभी भी जुदा !!
तेरे दिल से मेरा दिल मिला !!
कभी अलग ना करे हमें खुदा !!
हमेशा के लिए छोड़ गया और !!
प्यार के बंधन से खोल कर ना गया !!
वो चला गया छोड़ कर खामोशी से !!
जुबान से अलविदा बोल कर ना गया
उसके हर आंसू का कतरा !!
मेरी हथेली से बह कर गया !!
देख लो जनाब किस तरह वो !!
हमें अलविदा कह कर गया !!
Alvida quotes in hindi
मैं उस समय भी नहीं रोया !!
जब तुमने मुझे अलविदा कहा !!
मैं मुस्कुराया नहीं फिर !!
ये और बात है !!
वो अलविदा कहना तेरा !!
क्या रंग लाया है !!
फकीरा एक मुझ सा !!
जिंदगी से तंग आया है !!
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है !!
जाने की तो जा !!
बस अलविदा के पहले !!
इक दफ़े गले लग जा !!
Alvida quotes in hindi
तेरे ख़ुशामदीद कहने से !!
अलविदा कहने तक !!
सिर्फ तुझे चाहूँगा !!
तुझसे कुछ नहीं चाहूँगा !!
नज़रों से जुदा हुआ !!
ना दिल से जुदा हुआ !!
यूँ अलविदा हुआ भी तो !!
क्या अलविदा हुआ !!
Alvida quotes in hindi
अलविदा वो निराशा के बादल !!
बरस कहीं और जा कर !!
सूरज से सिखा है हमने !!
चमकाना फिर से अस्त हो कर !!
बहुत तकलीफ देता है !!
तुम्हारा अलविदा कहना !!
सुनो अगली दफा आओ तो !!
फिर ना अलविदा कहना !!
इसे भी पढ़ें :-