300+ Best Alvida quotes in hindi | बेस्ट अलविदा कोट्स ईन हिंदी

Alvida shayari in hindi

उसने आखिरकार आज !!
अलविदा कह ही दिया !!
दिल थोड़ा सा दुखा पर !!
हमने भी सह ही लिया !!

अलविदा ऐसे मत कहना !!
कि जिंदगी बिखर जाएँ !!
इश्क़ में अलविदा कुछ ऐसे कहना !!
कि जिंदगी निखर जाएँ !!

वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ !!
बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात !!
समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की !!
नहीं गए, तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात !!

Alvida quotes in hindi

न जाने अब मुलाकात हो न हो !!
जिंदगी में फिर बहार हो न हो !!
जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम !!
दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो !

मिले थे किसी मोड़ पर !!
सोचा था कभी होंगे ना जुदा !!
वक़्त ऐसा आया कि !!
कहना पड़ा अलविदा !!

अजीब था उनका अलविदा कहना !!
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं !!
बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में कि !!
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं !!

Alvida quotes in hindi

खूबसूरत यादों से भर दिया !!
दिल में उसने घर कर लिया !!
पहली बार किसी को अलविदा !!
मुस्कुराकर कह रहा हूँ !!

मत रखना गलत फहमी कि रोएंगे तेरे लिए !!
बड़ी मुश्किल से मिली ये जिंदगी जीना जरूरी है !!
जल्दी से कह दे अलविदा अब देर न कर !!
और भी हैं लाइन में उनसे भी मिलना जरूरी है !!

Alvida quotes in hindi

आंखों से आँसू बहने लगे !!
वो जब हमसे दूर रहने लगे !!
धोखेबाज़ हैं वो यह मालूम हुआ तब !!
वो जब जाते हुए अलविदा कहने लगे !!

बहुत बातें की उससे मगर !!
कुछ बातें दिल में दबी रह गयी !!
हम कर रहे हैं इंतज़ार उसका !!
मगर वो अलविदा कह गयी !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Judai shayari in hindi
  2. Best Bharosa shayari in hindi with images

Leave a Comment