Bewafa shayari 2 line
बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था !!
तो कोई खबर ना थी !!
कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम !!
जिंदगी से रूठ गए थे हम !!
जीने की कोई वजह बची नहीं अब !!
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम !!
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की !!
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की !!
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं !!
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की !!
Bewafa status in Hindi
दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ !!
मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ !!
किसी को अपना दर्द नहीं दिखता !!
कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं !!
तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था !!
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे !!
भूल हमारी थी उससे चाहत लगा बैठे !!
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे !!
मेरी मोहब्बत की राह इतनी भी मुश्किल नहीं थी !!
कुछ तो ज़माना खिलाफ था !!
कुछ वो दगाबाज़ निकली !!
Bewafa status in Hindi
भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना !!
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में !!
वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना !!
जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है !!
मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिन पे किया था !!
भरोसा उन्हें भी बेवफा बनते देखा है !!
अब दोस्तो के दिलो में !!
दोस्ती के फूल नहीं खिलते !!
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं !!
इंतज़ार तो दिल से प्यार करने वाले भी कर सकते हैं !!
प्यार करने वाले लोग सब कुछ पसंद करते हैं !!
मुझे उसकी लापरवाही पसंद नहीं है !!
इसे भी पढ़ें :-