Bewafa dost status in hindi
बहुत ही बारीकी से तोड़ा है !!
उसने मेरे दिल का हर एक कोना !!
सच कहूँ तो मुझे आज भी !!
उसके हुनर पर नाज़ होता है !!
गुमराह किया होता तो !!
हम भी आज किसी की आरज़ू होते !!
बस गलती इतनी सी हुई !!
कि दिल को खोल कर रख दिया !!
अब कोई नहीं ख़रीदेगा !!
तुम्हारे आँसुओ को हीरो के दामों में !!
वो जो दर्द का सौदागर हुआ करता था !!
मोहब्बत छोड़ दी उसने !!
Bewafa status in Hindi
बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर !!
और कौन जान सकता है !!
मैं तो वो दीवाना हूँ !!
जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है !!
मेरे मरने के बाद मेरी !!
मौत की खबर उसको ना देना दोस्तों !!
मुझे डर है कहीं वो इस ख़ुशी को !!
सुनकर पागल ना हो जाए !!
तेरी हालत से लगता है !!
तुझे बर्बाद करने में तेरे अपनों का ही हाथ है !!
वरना इतनी सादगी से बर्बाद !!
कोई गैर तो नहीं कर सकता !!
Bewafa status in Hindi
इसमें में भी शुक्र अदा करता हूँ !!
तुम्हें हासिल ना कर पाए हम !!
अगर हासिल होकर बिछड़ते तो !!
सच में क़यामत होती !!
मुझे मालूम था कि !!
तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है !!
मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी !!
चाहकर भी मना ना कर सकें हम !!
Bewafa status in Hindi
जाम पीकर भी ना खोते थे होश कभी !!
आज बिन पिए भी हम लड़खड़ाने लगे हैं !!
पहले कहती थी ये दुनिया हमको बेवफा !!
आज वो भी इल्जाम बेवफाई का लगाने लगे हैं !!
थी मजबूर साथ निभा ना पाई मैं !!
इसलिए माफ़ी मांगने आई हूँ !!
तुम समझते हो सनम मुझे बेवफा !!
वास्तविक हकीकत बताने आई हूँ !!
इसे भी पढ़ें :-