150+ Best Bewafa status in Hindi for girlfriend | बेवफा स्टेटस इन हिंदी

Bewafa shayari sad

तुम तो मुझे आँसुओ का सैलाब देकर चले गए !!
अब मैं किस से पूछूँ मेरी खता क्या थी !!

मुझे मालूम है कि मैं उसके बगैर जी नहीं सकता !!
उसका भी शायद यही हाल है मगर किसी और के लिए !!

लिख कर भी क्या हासिल कर लूँगा मैं अपनी दिले दास्तां !!
मेरी हर बात तो झूठी लगती है उस बेवफा को !!

मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ !!
उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की !!

Bewafa status in Hindi

ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से !!
दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी !!

इससे बड़ी सज़ा और क्या होगी मेरे लिए !!
कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ !!

प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है !!
जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता !!

किसी से इतनी उम्मीद न करें कि !!
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !!

Bewafa status in Hindi

उन्हें तो मोहब्बत हुई थी हमसे !!
लेकिन हमें तो आज भी है !!

जो हर किसी के दिल में बसते हैं !!
वो लोग कितने सस्ते हैं !!

Bewafa status in Hindi

अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं !!
जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता !!

अब शायद किसी और के लिए ही सही !!
लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है !!

जब भी किसी से बेवफ़ाई के किस्से सुनता हूँ !!
पता नहीं क्यों मेरा ध्यान तुम्हारी तरफ ही जाता है !!

Bewafa status in Hindi

अचानक से क्यों चोट-ए-बेवफ़ाई दे दी पगली !!
दिल तो पहले से ही झूठे वादों से काफ़ी ख़ुश था !!

हमने तो अपनी जान समझा था उसको !!
मगर ये भूल गए थे कि !!
जान तो एक दिन जानी ही होती है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. True love miss you shayari in hindi 
  2. Best Good night quotes in hindi
  3. Best Success quotes in hindi 

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Bewafa status in Hindi for girlfriend वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Bewafa status in Hindi for girlfriend वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment