200 + Best Wedding shayari in hindi | शादी शायरी ईन हिंदी

Marriage shadi ki shayari in hindi

“जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है !!
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है !!
और दुःख छोटे दिखाई देते है,शादी मुबारक हो !!

ये प्यार का बंधन है,दो दिलों का मिलन है !!
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक !!
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !!

जब विवाह में आप त्याग करते हैं !!
तो आप एक-दूसरे के लिए नहीं !!
बल्कि एक रिश्ते की एकता के लिए त्याग कर रहे होते हैं !!

Wedding shayari in hindi

सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन, पहना है कोट !!
आज के दिन, सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन !!
मुबारक हो आप को शादी का ये दिन !!

एक बड़ा सा जश्न पर बड़ों का आशीर्वाद !!
और छोटों का प्यार मिलता है . मज़े करो !!
भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे !!
शादी की बहुत-बहुत बधाइया !!

Wedding shayari in hindi

कलियां महक रही है शहनाइयां बज रही है !!
हो रहा है दो दिलों का मिलन !!
मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन !!

“जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो !!
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो !!
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात हैं !!

Wedding shayari in hindi

प्यार में कमी के कारण नहीं !!
बल्कि दोस्ती और विश्वास की कमी की वजह से !!
शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद होती है !!

विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे !!
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे !!
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Jai Hanuman quotes in hindi
  2. Best Breakup shayari in hindi

Leave a Comment