200 + Best Wedding shayari in hindi | शादी शायरी ईन हिंदी

Happy wedding in hindi

तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है !!
आज मेरे यार की शादी वाली रात है !!
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइया !!

बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए !!
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए !!
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए !!
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !!

शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात !!
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार !!
सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान !!
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार !!

Wedding shayari in hindi

ब्याह हुआ लक्ष्मी जी का विष्णु जी के संग !!
राम विवाहि जानकी कृष्ण रुक्मणी संग !!
व्याही उमा जी शिव जी से, लगी विभूति अंग !!
बना सुखद संयोग से श्याम-उर्मिला संग !!

“दो दिलों के फासले दूर हो गए !!
शादी हो गई है अब तुम्हारी !!
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए !!
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं !!

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे !!
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे !!
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं !!
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे !!

Wedding shayari in hindi

हर दुआ में तेरा नाम होगा !!
रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल !!
लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल !!
विवाह की आपको मंगल कामनाएं !!

दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है !!
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है !!
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ !!

Wedding shayari in hindi

परम परमात्मा की कृपा बनी रहे !!
खुशियों से भर जाए घर आपका !!
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे !!
शादी की बहुत-बहुत बधाई !!

जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है !!
रीत, प्रीत संग मिलने वाली है !!
बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई !!
शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Happy birthday status in hindi
  2. Best Motivational Quotes in Hindi 

Leave a Comment