Shayari in hindi for wedding
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी !!
खुशियों से भरा आंगन हो आपका !!
शादी का मुबारक दिन आज है आया !!
आपकी जिंदगी में ,शादी मुबारक हो !!
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो !!
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो !!
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी !!
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो !!
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी !!
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी !!
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी !!
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी !!
Wedding shayari in hindi
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली !!
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं !!
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है !!
शादी की ढेरो शुभकामनाएं !!
“शर्मा परिवार में खुशियां है छाई !!
प्यार की खुशबू घर आंगन महकाई !!
दो दिलों के साथ दो परिवार निभा रहे हैं दस्तूर !!
अमन एवं अवनी जी की हो रही है शादी !!
“आप जियो हजारों साल !!
मिले आपको खुशियां हजार !!
रिश्तो में हो खुशियों की बहार !!
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार !!
Wedding shayari in hindi
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात !!
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार !!
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार !!
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे !!
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे !!
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं !!
Wedding shayari in hindi
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी !!
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी !!
क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी !!
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखा था !!
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की !!
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में !!
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर !!
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको !!
इसे भी पढ़ें :-