200 + Best Wedding shayari in hindi | शादी शायरी ईन हिंदी

Wedding shayari

मोहब्बत को दूर से पहचान गए हम !!
दिल की ऐसी घंटी बजी जाग गए हम !!
प्यार को महज इक नाम देना था इसलिए !!
शादी हुई इक-दूजे के जान हो गए हम !!

शादी के बाद कैसे है हालात !!
ये सिर्फ समझती है बेटियाँ !!
उनके हालात बदलेंगे जब शिक्षित !!
और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी बेटियाँ !!

हो रहा है दो दिलों का मिलन !!
जैसे दो नदियों का संगम !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ !!
रब से बस यही है फ़रियाद !!
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

Wedding shayari in hindi

आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी !!
खुशियों से महकता रहे आप का दामन !!
सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइयां !!

ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन, नया है रिश्ता !!
नया हैं जीवन, करते हैं हम शुभ कामना !!
शादी करके सुखी रहो !!
विवाह की आपको मंगल कामनाएं !!

उदास ना होना हम आपके साथ हैं !!
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं !!
पलकों को बंद करके दिल से याद करना !!
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं !!

Wedding shayari in hindi

“मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार !!
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार !!
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो !!
आपको मेरे यार !!

दो दिलों के फासले दूर हो गए !!
शादी हो गई है अब तुम्हारी !!
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए !!
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं !!

Wedding shayari in hindi

चारों ओर खुशियों की उमंग है !!
सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है !!
भाई आपकी शादी है हमारी तरफ से !!
आपको ढेर सारी बधाई है !!

जिंदगी एक लंबा सफर है !!
एक-दूजे का जीवन बनकर !!
जिंदगी भर साथ निभाना !!
खुशियों के साथ जीवन बिताना !!
शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !!

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Killer attitude quotes in hindi 
  2. Best Muslim Couple quotes in hindi

Leave a Comment