Waqt shayari hindi
किसी के सपने किसी का प्यार पूरा न हो !!
इंसान का वक़्त इतना भी बुरा न हो !!
वक़्त की क़द्र हम तब तक नहीं करते !!
जब तक वक़्त हमें पीछे न छोड़ दे !!
Waqt Shayari In Hindi
न जाने कहा वक़्त गुजारते है वो अपना !!
जिनके लिए कभी हम वक़्त से ज्यादा किमती थे !!
वक़्त तो वक़्त पर ही बदलता है !!
मगर इंसान तो किसी भी वक़्त बदल जाता है !!
Waqt Shayari In Hindi
आज फिर से हम अकेले हो गए है !!
लेकिन कोई था कुछ वक़्त पहले मेरे साथ !!
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने !!
तजुर्बे देख कर वो मुझसे नादानियाँ ले गया !!
Waqt Shayari In Hindi
अगर चाहते हो ज़िन्दगी में कुछ बनना !!
तो वक़्त से कदम मिलाकर चलना !!
वक्त का सितम कम था जो तुम भी शामिल हो गई !!
पर जो भी हो तुम दोनो ने मिलकर बहुत रूलाया है मुझे !!
Waqt Shayari In Hindi
अजनबी शहर में एक दोस्त मिला !!
वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला !!
राब्ता लाख सही क़ाफ़िला-सालार के साथ !!
हम को चलना है मगर वक़्त की रफ़्तार के साथ !!
Waqt Shayari In Hindi
नये-नये रिश्तों में नई-नई सी महक साथ हैं !!
अब कौन कितनी देर महकेगा ये वक्त की बात है !!
वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है !!
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !!
इसे भी पढ़ें :-