199+ Best Waqt Shayari In Hindi | वक़्त शायरी हिंदी में

Waqt waqt ki baat hai shayari

ज़िन्दगी की भी अजीब सी कहानी है !!
किसी के साथ हम वक़्त को भूल जाते है !!
तो कोई वक़्त के साथ हमे भूल जाते है !!

वक्त के सितम से रिश्ते टूट गए !!
जिन्हे समझते थे अपना !!
वही हमे छोड़कर दूर हो गए !!

घमंड करते रहे थे कई रहीस अपनी !!
दौलत का वक़्त ने अपनी एक दस्तक !!
से उन्हें उनकी औकाद दिखा दी !!

Waqt Shayari In Hindi

तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे !!
लेकिन एक शर्त पर न घडी तुम !!
पहनोगे न वक़्त हम देखेंगे !!

आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा !!
जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं !!
वह खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेगा !!

वक़्त एक एक ऐसा लूटेरा है !!
जिस पर कोई क़ानून लागू नहीं होता है !!
और जो वो चोरी करता है वो सबसे कीमती है !!

Waqt Shayari In Hindi

जब वक्त बुरा आता हैं तो !!
अक्सर लोगो का आपसे बात करने !!
का ढंग अपने आप बदल जाता है !!

जिंदगी में कभी किसी को मत सतना !!
इस वक़्त शायद आप ताकतवर हो !!
पर वक़्त आप से ज्यादा ताकतवर है !!

Waqt Shayari In Hindi

कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है !!
इंसान की बर्बादी में वक़्त का भी हाथ होता है !!

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था !!
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Leadership quotes in hindi
  2.  Brother and sister quotes in hindi

Leave a Comment