199+ Best Waqt Shayari In Hindi | वक़्त शायरी हिंदी में

Shayari waqt par

समय की रफ़्तार रुक गयी होती !!
शरम से आँखें झुक गयी होती !!
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का !!
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !!

ये वक्त गुजरता रहता है !!
इंसान भी बदलता रहता है !!
संभाल लो खुद को तुम जनाब !!
वक्त खुद चीख कर कहता है !!

वक्त बदला और बदली कहानी हैं !!
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं !!
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम !!
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं !!

Waqt Shayari In Hindi

हमारे ख़ातिर ज़रा कुछ पल उधार लेके आओ !!
वक्त मिले तो हमारे लिए भी कुछ वक्त ले आओ !!

दिल को दिल तक आने में !!
पर सदिया बीत जाती है !!
एक रिश्ता भुलाने में !!

वक़्त ने थोड़ा साथ नहीं दिया !!
तो लोगो ने काबिलियत पर !!
शक करना शुरू कर दिया !!

Waqt Shayari In Hindi

बुरे वक़्त ने हमें !!
रूबरू करवा दिया !!
तेरे असली चहरे से !!

सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं !!
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत !!
बचपन की नादानियां होगी !!

वक़्त का चक्रव्यूह किसने झेला है !!
जो जित गया इस जीवन में !!
वही सही खेल खेला है !!

मेरे और तुम्हारे दरमियां हुनर का अंतर है !!
क्योंकि हमको सिखाया है वक्त ने !!
और आप को सिखाया है किताब ने !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Muslim Couple quotes in hindi 
  2. Best Love Quotes In Hindi 

Leave a Comment