Waqt par shayari
अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें !!
ताकि आप उन पर जो वक़्त बिताएं !!
वह एक निवेश बन जाए न कि एक खर्च !!
जाने क्यों लोग बैठे-बैठे सफलता की !!
आस करते हैं !! इतने काम करने को होते हैं !!
फिर भी ना जाने क्यों Timepass करते हैं !!
अभी भी वक्त है वक़्त यूँ बेकार ना कर !!
खींच ले कमान पर तीर और वार कर !!
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा !!
जीतना है अगर कौशिशे सौ बार कर !!
Waqt Shayari In Hindi
वक़्त दर्द को भी बेदर्द कर देता है !!
जख्म छोटे हो चाहे घाव बड़े कर देता है !!
कौन चाहे की अपनो से दूर होना !!
मगर ये समय सबको ऐसे ही मजबूर कर देता है !!
आगे वही बढ़ पायेगा !!
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा !!
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा !!
किस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा !!
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये !!
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता !!
डरिए समय की मार से क्योकि !!
बुरा समय किसी को बताकर नही आता !!
Waqt Shayari In Hindi
पता नहीं क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है !!
जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है !!
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं !!
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है !!
दुनिया समझती है बेकार जिसे !!
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा !!
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं !!
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे वक्त भी बदल जायेगा !!
जिन्हें दर्द देना है दर्द दे दो !!
जिन्हें आजमाना है आजमाने दो !!
हर एक चीज तुम्हे वापस लौटा दंगे !!
बस अपना सही वक्त आने दो !!
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है !!
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है !!
कौन चाहता है अपनों से दूर होना !!
लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है !!
इसे भी पढ़ें :-