199+ Best Waqt Shayari In Hindi | वक़्त शायरी हिंदी में

Waqt shayari in hindi

बुरा वक़्त आने पर जब !!
अपनों ने हमे गैर कर दिया !!
तब जाके गैरों ने हमे हमारे !!
अपनों से ज्यादा अपनापन दिखाया !!

वक्त से पिचे चलो तो !!
जिंदगी में ही पिचे हो !!
जाओगे वक्त पड़ा तो !!
हम हमसे अपने ही गए !!

मुझको मामूली !!
पत्थर समझ छोड़कर !!
जाने वाले वक्त बदलेगा !!
और हम भी संगमरमर हो जाएंगे !!

Waqt Shayari In Hindi

बड़ा मासूम सा है यार !!
मेरा कहां कुछ मांगता है !!
दीदार को मेरे हर वक्त बस !!
थोड़ा मेरा वक्त मांगता है !!

लाजमी है कि तुम मुझे अभी !!
बहुत याद आ रहे हो !!
लेकिन वक्त तुम्हारे पास नही !!
तो मेरे पास भी नही है !!

रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !!
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!

Waqt Shayari In Hindi

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं !!
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं !!
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना !!
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं !!

जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते !!
तो अपनों में छुपे गैर !!
और गैरों में छुपे हुए अपने !!
कभी नजर नही आते !!

वक़्त क्या मुझ पर बंदिश लगाएगा !!
मैं तो तब तक मेहनत करूंगा !!
जब तक कामियाब ना हो जाऊं !!

वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं !!
लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़ !!
कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Dushmani status in hindi
  2. Best Dard bhari shayari in hindi

Leave a Comment