Waqt khamoshi shayari
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया !!
गुजरा हुआ वक्त बहुत कुछ सिखा कर चला गया !!
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं !!
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया !!
वक्त से लड़कर अपना नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा उसकी कबी ना सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद अपनी लकीर बदल दे !!
चलकर देखा हैं अकसर !!
मैंने अपनी चाल से तेज !!
पर वक्त और तकदीर से !!
आगे कभी निकल न सका !!
Waqt Shayari In Hindi
वक़्त कहता है के फिर न आऊंगा !!
तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा !!
अगर जीना है तो इस पल को !!
जीले शायद मैं कल तक न रुक !!
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं !!
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं !!
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना !!
हर ek चीज की कीमत बताने लगते हैं !!
वक़्त तो वार करता है !!
अपने भी वार करते हैं !!
पर दर्द तब ज्यादा होता है !!
जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं !!
Waqt Shayari In Hindi
जिन्दगी जख्मो से भरी है !!
वक्त को मरहम बनाना सीख लो !!
हारना तो है एक दिन मौत से !!
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो !!
आँखों की नमी बढ़ गई !!
बातों के सिलसिले कम हो गए !!
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है !!
बुरे तो हम हो गए !!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है !!
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है !!
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता !!
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है !!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !!
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!
इसे भी पढ़ें :-