199+ Best Waqt Shayari In Hindi | वक़्त शायरी हिंदी में

Waqt shayari

पैसा कमाने के लिए इतना !!
वक़्त खर्च ना करो की !!
पैसे खर्च करने के लिए !!
ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले !!

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है !!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है !!
कोन चाहता है अपनों से दूर होना !!
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता है !!

जैसी करनी होगी तेरी !!
वैसा ही फूल तू पाएगा !!
तेरी क्या औकात है !!
ये वक़्त ही तुझे बताएगा !!

Waqt Shayari In Hindi

वक़्त मिले तुम्हे अगर !!
मेरे दिल में देख लेना !!
हैरान रह जाओगे मेरे !!
दिल में अपना मुकाम देखकर !!

वक़्त के किस्से भी अजीब है !!
जिनके पास है वो चाहता नहीं !!
और जिनके पास नहीं !!
उन्हें चाहत है वक़्त की !!

तुझे चाहने वाले कम न होंगे !!
वक्त के साथ शायद हम न होंगे !!
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना !!
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !!

Waqt Shayari In Hindi

जिन्दगी जख्मो से भरी है !!
वक्त को मरहम बनाना सीख लो !!
हारना तो है एक दिन मौत से !!
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो !!

हमारे हमदान से उन्के !!
यहाँ तक बदले हमेश !!
वक़्त के साथ चलना सिखया !!
क्यूंकी वक्त से आगे !!
छोडोगे से गिर जाओगे !!

जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी !!
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी !!
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा !!
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी !!

वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं !!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं !!
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना !!
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mood Off Shayari in hindi 
  2. Best Chai shayari in hindi

Leave a Comment