Waqt shayari in english
एहसान तुम्हारे एकमुश्त किश्तों में चुकाए हैं हमनें !!
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के कुछ सूद चुकाए हैं हमनें !!
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख !!
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे !!
Waqt Shayari In Hindi
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती !!
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !!
ना तूफ़ान ने दस्तक दी और ना पत्थर ने चोट दी !!
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी !!
Waqt Shayari In Hindi
वक्त का खास होना जरूरी नही !!
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी हैं !!
वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ !!
पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ !!
Waqt Shayari In Hindi
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं !!
जैसा भी हो गुजर जाता हैं !!
बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता !!
पर सिखाकर और समझकर बहुत कुछ जाता हैं !!
Waqt Shayari In Hindi
कह दो उनहें के वो वक़्त-बे-वक़्त याद न आये !!
आये जो करीब मेरे तो फिर दूर न जाये !!
वक़्त की चोट मैंने कुछ इस कदर खाई !!
न रहे वो मेरे कभी फिर भी उनको मेरी दुहाई !!
Waqt Shayari In Hindi
इंसान और वक़्त दोनों एक सामान है !!
बदलना भी ज़रूरी है और चलना भी !!
वक़्त की सितम कुछ ऐसी छाई !!
दूर गए वो और आँख मेरी भर आई !!
इसे भी पढ़ें :-